A view of the sea

29 मार्च से शनि गोचर इन 3 राशियों का करेगें बेड़ागर्क

ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को न्याय का देवता और कर्मफलदाता कहा जाता है। शनिदेव अच्छे कर्म करने वालों को शुभ फल देते हैं।

शनि ढाई साल में एक बार अपना स्थान बदलते हैं।

शनि के स्थान परिवर्तन से सभी राशियों के जीवन में कई तरह के बदलाव देखने को मिलते हैं।

29 मार्च को शनि कुंभ राशि से मीन राशि में गोचर करेंगे। ऐसे में शनि का आधार भी बदलेगा।

बता दें कि शनि के चार आधार हैं- सोना, चांदी, लोहा और तांबा।

इनमें चांदी का आधार बहुत शुभ माना जाता है।जब शनि चंद्र राशि से दूसरे, पांचवें और नौवें स्थान पर होता है, तो शनि का चांदी का आधार होता है।

साथ ही इस दिन मीन राशि में 6 ग्रह एक साथ रहेंगे। ऐसे में 29 मार्च के बाद कुछ राशियों के जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

ये राशियां है- सिंह राशि,मेष राशि और  तुला राशि।

ये भी देखें