इन दिनों सोशल मीडिया पर मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट्स की झलकियां देखने को मिल रही हैं।
अपने प्री-वेडिंग इवेंट की कॉकटेल नाइट के लिए ब्राइड-टू-बी राधिका मर्टेंच ने आइकॉनिक लुक चुना। उन्होंने इस खास मौके पर फैशन ब्रैंड वर्साचे का गुलाबी ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था।
प्री-वेडिंग समारोह में नीता अंबानी भी बेहद खूबसूरत नजर आईं। इस दौरान उन्होंने सैटिन फेब्रिक का बेहद खूबसूरत गाउन पहना हुआ था।
अपने भाई अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट में ईशा अंबानी भी बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं। इस खास मौके के लिए उन्होंने डिजाइनर अनाइता श्रॉफ अदजानिया की डिजाइन की गई ड्रेस पहनी।
अनंत और राधिका की कॉकटेल पार्टी के लिए श्लोका मेहता फैशन ब्रैंड वैलेंटिनो के लाल रंग का टू-पीस आउटफिट सिलेक्ट किया। लॉन्ग स्कर्ट और एम्ब्रॉइडरी टॉप उन्हें एक शानदार लुक दे रहा था।
जल्द ही मां बनने वालीं एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने ब्लैक रंग का गाउन पहना था।
फैशन आइकन आलिया भट्ट इस दौरान नेवी ब्लू कलर के थाई हाई स्लिट गाउट में दिखाई।
एक्ट्रेस करीना कपूर बेहद खूबसूरत एम्बैलिश्ड मॉव साड़ी पहनी थी, जिसे उन्होंने स्लीवलेस कॉर्सेट-स्टाइल मैचिंग ब्लाउज के साथ पेयर किया था।