उबलते तेल से चाबुक तक…गरुड़ पुराण में है इन गलतियाों की 5 खौफनाक सजाएं!
Fill in some text
गरुड़ पुराण को हिंदू में बेहद खास ग्रंथ माना गया है. इसमें जीवन-मृत्यु और गलत कर्मों की सजा नर्क में कैसे दी जाती है, इसका जिक्र किया गया है
Fill in some text
गरुड़ पुराण के अनुसार जितनी बड़ी गलती व्यक्ति करता है, उतनी ही खौफनाक और खतरनाक सजा उसे नर्क में मिलती है
Fill in some text
गरुड़ पुराण में लिखा है कि मरने के बाद व्यक्ति को वो सभी यातनाएं झेलनी पड़ती है, जो उसने अपने जीवन में कर्म किए हैं
Fill in some text
चलिए जानते हैं यहां आइए जानते हैं गरुड़ पुराण के पांच ऐसे दंड जिसके बारे में जानकर आपकी भी रुहं कांप उठेगी.
Fill in some text
जो व्यक्ति अपने फायदे के लिए दूसरे का बुरा करता है, तो गरुड़ पुराण के अनुसार उसे कुंभीपाकम नरक भेजा जाता है. वहां उबलतेतेल में उस खोलाया जलाया जाता है.
Fill in some text
जो लोग जानवरों का शिकार करते है, तो गरुड़ पुराण में इंसान को बार-बार मरकर जीवित किया जाता है और शरीर के टुकड़े किए जाते हैं. ये प्रक्रिया हजारों सालों तक चलती है.
Fill in some text
दूसरों के साथ धोखाधड़ी करने वाले लोगों को रौरावम नर्क में जलते हुए कोयले की सतह वाले जमीन पर फेंक दिया जाता है और उसे मच्छर, सांप, कौएं नोच नोचकर खाते हैं.
Fill in some text
जो लोग दूसरों की संपत्ति को चुराते हैं, उन्हें तमिसरम की सजा में लोगों को चाबुक से मरा जाता है.
Fill in some text
जो लोग अवैध शारीरिक संबंध बनाते हैं, उन्हें ताप्तामूर्ति नरक में गर्म कोयले और लावे में फेंक दिया जाता है.है.