मृत्यु से पहले दिखने लगते हैं ये डरावने संकेत, जानकर कांप उठेंगे मृत्यु से पहले दिखने लगते हैं ये डरावने संकेत, जानकर कांप उठेंगेगरुड़ पुराण का सनातन धर्म के 18 महापुराणों में बहुत महत्वपूर्ण स्थान है.गरुड़ पुराण के अनुसार, जब किसी व्यक्ति की मृत्यु का समय पास आता है, तो उसे अपनी परछाई दिखना बंद हो जाती है. पानी, तेल या शीशे में भी अपनी परछाई नहीं देख पाता. यह इस बात का प्रतीक है कि पांच तत्वों से बना शरीर अब जाने वाला है.मृत्यु से कुछ समय पहले, व्यक्ति को अपने पूर्वज या मृत रिश्तेदार दिखने लगते हैं जो अब इस दुनिया में नहीं हैं.अगर सपने में या जागते हुए भी, उन्हें लगे कि उनके पूर्वज उन्हें प्यार से बुला रहे हैं, तो उनकी जीवन यात्रा खत्म होने वाली है.