A view of the sea

गर्मियों में हेलमेट से ले AC वाला फील

तपती गर्मी से बचने के लिए हाल ही में कानपुर यातायात पुलिस ने जोरदार तरीका निकाला है।

कानपुर यातायात पुलिस ने AC वाला हेलमेट अपना लिया है और ये हेलमेट पहन कर ट्रैफिक मैनेज करना काफी आसान हो गया है। 

AC वाला हेलमेट हैदराबाद की एक कंपनी ने बनाया है और मौजूदा समय में कानपुर पुलिस इसका ट्रायल कर रही है। 

एक बार इस हेलमेट को चार्ज करने के बाद, यह 8 घंटे तक ठंडक प्रदान करता है। 

यह पहल ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों द्वारा ड्यूटी पर गर्मी से बेहोश होने की घटनाओं के जवाब में की गई है।

इसके अलावा, हेलमेट को सूरज की रोशनी के प्रभावों को कम करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। 

इस हेलमेट को आसानी से चार्ज किया जा सकता है जिसके ऊपरी हिस्से में कूलिंग सिस्टम लगा है जिसमें एक पंखा और हाई परफॉर्मेंस मोटर लगी है जो जोरदार कूलिंग करती है और सिर को ठंडा रखती है। 

हेलमेट को हैदराबाद की एक कंपनी ने तैयार किया है और ये अभी ट्रायल फेज में है। 

अगर ये हेलमेट अच्छी तरह से काम करता है तो पूरे प्रदेश में ट्रैफिक पुलिस के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ईरान के अली खामेनेई का है UP से कनेक्शन

ये भी देखें