A view of the sea

मार खाओ इनाम पाओ...UP के इस गांव में होली पर मर्दों की होती है खूब धुनाई

गांव में होलिका दहन के अगले ही दिन यानी परेवा पर एक अनोखी होली खेली जाती है।

इस दिन महिलाएं और पुरुष दोनों ही नए कपड़े पहनकर होली खेलने पहुंचते है।

फिर शाम को सभी एक ही जगह पर इकट्ठा होते हैं और महिलाएं पैना से पुरुषों की पिटाई करना शुरु कर देती हैं।

लेकिन सबसे मजे की बात यह है कि इस खेल में कोई गुस्सा नहीं करता,बल्कि सब हंसी-मजाक के साथ इसे खेलते है।

पैनामार होली की सबसे खास परंपरा ये होती है कि जो पुरुष सबसे ज्यादा पैना की मार सह लेता है,उसे इनाम देकर सम्मानित भी किया जाता है।

आपको बता दे कि,यह परंपरा हजारों साल से चली आ रही है और इसे मथुरा की लट्ठमार होली की तरह खेला जाता है।

देखा जाएं तो ये महिलाओं और पुरुषों के बीच प्रेम के साथ ही साथ हास्य का भी प्रतीक माना गया है।

ये भी देखें