A view of the sea

वोट देकर ये ऑफर लो, होटल-रेस्टोरेंट में छूट

लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले वोटरों के लिए एक शानदार ऑफर आया है। जिसमें मतदान करने वालो को होटल-रेस्टोरेंट में ऑफर मिलगा।

होटल और रेस्टोरेंट में वोट देने वालों के लिए खाने-पीने की चीजों पर छूट दी जा रही है। वोट देने वालों को 20 फीसदी की छूट मिलेगी

यह लाभ दिल्ली के होटल और रेस्टोरेंटों में मिलने वाला है। दिल्ली नगर निगम ने यह अनूठी पहल की है।

दिल्ली में सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को मतदान है। ऐसे में 24 घंटे के लिए होटलों व रेस्तरां में 20 फीसदी तक की छूट मिलेगी।

छूट का लाभ उठाने के लिए अपकी उंगली में लगी स्याही को होटलों व रेस्तरां में दिखाना होगा।

ये ऑफर दिल्ली के 500 से ज्यादा होटलों व रेस्तरां में है।

ये ऑपर 26 मई को रात 12 बजे तक मिलेगा।

पानी में रहने वाले जानवर जिन्हें होता है डूबने का खतरा

ये भी देखें