May 04, 2024
Sailesh Chandra
भाई-भतीजों को गिफ्ट कर दी 7,000 करोड़
देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल गोदरेज समूह
आजकल ग्रुप के बंटवारे को लेकर चर्चा में है
गोदरेज परिवार ने शांति से समूह की कंपनियों का बंटवारा कर लिया है
गोदरेज ग्रुप की मार्केट वैल्यू 4.1 अरब डॉलर आंकी गई है
रिशद कैखुशरू नौरोजी को समूह की कुल संपत्ति में से पांचवां हिस्सा मिलना है
उन्होने अपने शेयरों को पारिवारिक सदस्यों को गिफ्ट करने का मन बनाया है
रिशद की गोदरेज समूह में शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 7,000 करोड़ रुपये है
शुरू से ही रिशद को बिजनेस में कोई रुचि नहीं थी
रिशद को पक्षियों और पर्यावरण से बहुत प्रेम है
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?