A view of the sea

भाई-भतीजों को गिफ्ट कर दी 7,000 करोड़

देश के सबसे पुराने कारोबारी घरानों में शामिल गोदरेज समूह

आजकल ग्रुप के बंटवारे को लेकर चर्चा में है

गोदरेज परिवार ने शांति से समूह की कंपनियों का बंटवारा कर लिया है

गोदरेज ग्रुप की मार्केट वैल्यू 4.1 अरब डॉलर आंकी गई है

रिशद कैखुशरू नौरोजी को समूह की कुल संपत्ति में से पांचवां हिस्‍सा मिलना है

उन्होने अपने शेयरों को पारिवारिक सदस्‍यों को गिफ्ट करने का मन बनाया है

रिशद की गोदरेज समूह में शेयर हैं, जिनकी कीमत लगभग 7,000 करोड़ रुपये है

शुरू से ही रिशद को बिजनेस में कोई रुचि नहीं थी

रिशद को पक्षियों और पर्यावरण से बहुत प्रेम है

ये भी देखें