लाखों की नौकरी छोड़ सुअर पालने लगी लड़की

कॉरपोरेट सेक्‍टर की नौकरी छोड़कर बहुत सारे लोग अपना बिजनेस, नया काम शुरू कर रहे हैं।

चीन में 26 साल की एक लड़की सोशल मीडिया में सनसनी बन गई है, क्‍योंक‍ि उसने सुअर पालने के ल‍िए लाखों के पैकेज वाली नौकरी छोड़ दी है। 

उसका कहना है क‍ि 9 से 5 जॉब में मजा नहीं आ रहा था। अब खुश हूं क‍ि अपनी मर्जी की जिंदगी जी रही हूं।

दक्षिण-पश्चिमी चीन के युन्नान प्रांत की रहने वाली झोउ एक कंपनी में अच्‍छे पैकेज पर काम कर रही थी। 

लेकिन काम में उसे मजा ना आने के कारण उसने नौकरी से त्‍यागपत्र दे दिया। लेकिन घर पर बैठे-बैठे उदास रहने लगी। 

फ‍िर खेतों में काम करना शुरू क‍िया। तभी उसके एक दोस्‍त ने सुअर पालन की सलाह दी। 

पहले तो वह झिझक गई। क्‍योंक‍ि उसे यह काम अच्‍छा नहीं लगा। पर‍िवार का साथ नहीं म‍िला, इसके बावजूद झोउ ने सुअर पालन शुरू क‍िया। 

झोउ के इस कदम से कई लोग प्रोत्‍साह‍ित हुए और नौकरी छोड़कर अपना काम शुरू कर दिया। अब उसकी हर जगह तारीफ हो रही है।  

झोउ कुशल सुअरों को खाना ख‍िलाती है, बच्‍चों की डिलीवरी करती है, उन्‍हें मेड‍िकल इंजेक्‍शन देती है।  

शव की राख का सूप पीने का है रिवाज

Learn more