IndiaNews Logo

सर्दियों में स्किन हो रही है रूखी? Glycolic Acid से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, जानिए सही तरीका

सर्दियों में स्किन हो रही है रूखी? Glycolic Acid से मिलेगा इंस्टेंट ग्लो, जानिए सही तरीका

सर्दियों में Glycolic Acid के फायदे

ग्लाइकोलिक एसिड ड्राइनेस, डलनेस, असमान स्किन टोन, बंद पोर्स और खुरदुरी त्वचा की समस्या को कम करने में मदद करता है. इसके नियमित इस्तेमाल से स्किन में नेचुरल ग्लो आता है, टेक्सचर स्मूद होता है और मॉइस्चराइज़र बेहतर तरीके से स्किन में एब्जॉर्ब होता है.

स्किन एक्सपर्ट्स के अनुसार, ग्लाइकोलिक एसिड को रात में ही लगाना चाहिए. सबसे पहले चेहरे को अच्छे से क्लीन करें, फिर इसकी पतली लेयर लगाएं. आंखों के आसपास लगाने से बचें और बाद में एक अच्छा, रिच मॉइस्चराइज़र जरूर लगाएं.

ग्लाइकोलिक एसिड कैसे करें इस्तेमाल

सर्दियों में इसे हफ्ते में 1 से 2 बार से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, वरना स्किन में जलन और ड्राइनेस बढ़ सकती है.

कितनी बार करें इस्तेमाल

ग्लाइकोलिक एसिड का ज्यादा इस्तेमाल करना, मॉइस्चराइज़र छोड़ देना और दिन में सनस्क्रीन न लगाना त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है

इन गलतियों से बचें

अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो ग्लाइकोलिक एसिड सर्दियों में भी त्वचा को हेल्दी, स्मूद और ग्लोइंग बनाए रखने में मदद करता है.

Read More