A view of the sea

देश में यहां मिलती है सोने की मिठाई

एक पीस की कीमत उड़ा देगी आपके होश

दिल्ली के मौजपुर कि दुकान शगुन स्वीट में मिलती है, 24 कैरेट सोने की मिठाई

मिठाई के एक पीस की कीमत 800 है, वहीं एक किलो के लिए आपको 16000 रूपये खर्च करने होंगे

इस मिठाई की खासियत है कि यह 24  कैरट सोने से बनी है 

दुकानदार मुकेश बंसल ने  बताया कहाँ से मिला आईडिया

उन्होंने बताया एक ग्राहक ने की थी,  इस तरह की मिठाई की मांग

काजू, पिस्ता, बादाम, केसर से बनी है ये मिठाई, उपर से सोने का वर्क भी चढ़ाया गया है

प्यासे बंदर ने घर में घुसकर प्यूरीफायर से पिया पानी

ये भी देखें