A view of the sea

वक्त और हालात सदा बदलते रहते है, लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त, कभी नही बदलते। सुप्रभात! आपका दिन शुभ हो!

जिन्दगी मिली है जीने के लिए, उसको हंस के जियो, क्योकि आपको, खुश देखकर, हम भी तो खुश होते हैं। आपका दिन शुभ हो!

रिश्ते मन से बने है, बातो से नहीं, कुछ लोग बहुत सी बातो के, बाद भी अपने नही होते, कुछ लोग शांत रहकर भी, अपने बन जाते है। सुप्रभात!

तमत्रा करते हो जिन खुशियों की, दुआ है वह खुशियां आपके कदमो में हो, खुदा आपको वह सब हक़ीक़त में दे, जो कुछ आपके सपनो में हो। सुप्रभात!

ये भी देखें