A view of the sea

जहाजों का कब्रिस्तान, दफन है हजारों कबाड़ प्लेन

दुनिया में ऐसी कई जगहें हैं जो बेहद मशहूर हैं

दुनिया के ज्यादातर लोग इन जगहों के बारे में जानते हैं

साथ ही दूर-दूर से लोग इन्हें देखने भी आते हैं

लेकिन क्या आपने कभी हवाई जहाज के कब्रिस्तान के बारे में सुना है?

दुनिया में एक ऐसी जगह है जिसे प्लेन का कब्रिस्तान कहा जाता है

यहां पर हजारों की संख्या में प्लेन को यूं ही छोड़ दिया गया है

इस जगह का नाम है एरिजोना के डेविसमोंथान एयरफोर्स बेस

यहां करीब साढ़े चार हजार खराब एरोप्लेन खड़े हैं

ये भी देखें