A view of the sea

रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी,अब 15 दिन में धुले जाएंगे कंबल

भारतीय रेलवे ने यात्र‍ियों की मांग के बाद एक बड़ा फैसला लिया गया है। 

  प‍िछले द‍िनों भारतीय रेल मंत्री अश्‍व‍िनी वैष्‍णव ने एक सवाल के जवाब में संसद में बताया क‍ि ट्रेन में इस्तेमाल होने वाले कंबल को एक महीने में एक ही बार धोया जाता है।

  इस बात के बाद लोगों ने इसकी धुलाई का समय घटाने की मांग कर डाली।

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया है कि अब ट्रेनों में इस्तेमाल होने वाले कंबलों को अब महीने में एक बार की जगह हर 15 दिन में धोया जाएगा।

यानी कि अब कंबल एक महीने में 2 बार धोये जाएंगे।

आपको बता दे कि यह कदम रेलवे ने उन यात्र‍ियों की प्रतिक्रिया के जवाब में उठाया है, जो अक्‍सर गंदे कंबल को लेकर हमेशा शिकायत किया करते थे।

इस फैसले के तहत ट्रेन के AC कोच में इस्तेमाल होने वाली चादर और पिलो कवर की सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा।

बता दे कि एक कंबल को साफ करने में कम से कम महज 45 मिनट का समय लगता है और एक कंबल की धुलाई में  23.59 रुपये का खर्च आता है, जिसमें GST भी शामिल होता है।

ये भी देखें