A view of the sea

गुजरात क्राइम ब्रांच ने मौलाना को पकड़ा, BJP के पूर्व प्रवक्ता के हत्या की थी तैयारी

गुजरात क्राइम ब्रांच ने एक मौलान को पकड़ा है जिसने कई खुलासे किए हैं। 

मौलवी मो. सोहेल उर्फ अबू बकर तिमोल पर BJP और हिंदु नेताओं की हत्या की का आरोप है। 

इसके निशाने पर कई हिंदू नेता थें। जिनमें भाजपा की पूर्व प्रवक्ता का भी नाम शामिल था।

27 साल का मौलवी मोहम्मद सोहेल पिछले 2 साल से पाकिस्तान के डोंगर और नेपाल के शहनाज के साथ वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए जुड़ा था।

पाकिस्तान के निशाने पर नूपुर शर्मा, BJP विधायक टी. राजा सिंह, हिंदू सनातन संघ चेयरमैन उपदेश राणा और सुदर्शन टीवी के चीफ एडिटर सुरेश चव्हाण भी थें।

बता दें नूपुर पहले भी काफी चर्चा में रह रह चूकी हैं। 

नूपुर शर्मा द्वारा ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर एक चर्चा के दौरान मुहम्मद की पत्नी आयशा को लेकरर विवादित टिप्पणी बयान ने पूरे देश में हलचल तेज कर दी थी।

वहीं नूपुर शर्मा अपने व्यक्तिगत जीवन के लिए भी चर्चे में रहती हैं। 

2021 में उनकी सगाई की वीडियो वायरल हुई थी। 

हालांकि अभी भी वो खुद को अनमैरिड बताती हैं। 

ये भी देखें