A view of the sea

एक साथ हो सकता है H3N2 और कोविड वायरस, जाने क्या है गंभीर लक्षण

आज के समय में भारत में वायरस का प्रकोप चल रहा है। जिसमें H3N2 के साथ कोविड-19 भी तेजी से फैल रहा है। वही H3N2 वायरस के चलते अभी तक कुछ मौतें भी हो चुके हैं और कोविड भी लगातार बढ़ते केस चिंता का विषय बन गए हैं। ऐसे में लोगों के मन में एक सवाल उठता है कि क्या एक व्यक्ति को H3N2 वायरस और कोविड एक साथ हो सकता हैं। आज के इस रिपोर्ट में हम आपको इस ही बात का स्पष्टीकरण देंगे कि ऐसा होता है या नहीं।

Fill in some text

एक्सपर्ट्स द्वारा बताया गया है कि कई मामलों में ऐसा संभव है। जिसमें कोविड-19 और H3N2 वायरस एक साथ एक ही व्यक्ति को अपनी पकड़ में जकड़ ले खास तौर पर यह उन लोगों के लिए है जो ज्यादा कमजोर होते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना यह है कि यह दोनों ही वायरल रोग है।

एक साथ हो सकते हैं कोविड और H3N2

जो एक समय में एक व्यक्ति को हो सकते हैं और इन दोनों के लक्षण बिल्कुल एक जैसे होने के कारण इसका पता भी नहीं चलता पर इसके साथ ही एक्सपर्ट्स ने यह भी कहा कि इसके होने के चांसेस बहुत कम है क्योंकि ऐसा अभी तक कम लोगों में ही देखा गया है। डॉक्टर ने कहा कि जिनके अंदर इम्यूनिटी की कमी हो या फिर उनका शरीर आमजन से बहुत कमजोर है उन्हीं को ऐसे लक्षणों का सामना करना पड़ सकता है।

क्या है H3N2 और कोरोना वायरस होने के लक्षण

वैसे तो H3N2 और कोविड-19 के लक्षण बिल्कुल एक जैसे हैं। जिसमें सांस लेने में दिक्कत, तेज बुखार, गले में खराश, शरीर में दर्द, सिर दर्द, कमजोरी, उल्टी, दस्त आदि के लक्षण शामिल है। बस फर्क इतना है कि इन दोनों के एक साथ होने पर यह लक्षण और भी ज्यादा गंभीर हो जाते हैं। जिस निजात पाना आसान नहीं हैं।

ये भी देखें