A view of the sea

Israel के 10 बंधकों के बदले Hamas करेंगा इतने बंधक रिहा

हमास-इजराइल युद्ध में एक बार फिर सीजफायर हो सकता है। माना जा रहा है कि इसके बाद इजराइल अगले 6 हफ्तों तक गाजा पर हमले पूरी तरह बंद कर देगा।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीजफायर की शर्तों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उम्मीद है कि 24 से 48 घंटे में युद्धविराम को लेकर कोई फैसला आ जाएगा।

सीजफायर को लेकर कुछ शर्तें हैं। ‘द सन’ ने सूत्रों के हवाले से सीजफायर की शर्तों के बारे में बताया है, जिसके मुताबिक, 10 फिलिस्तीनियों के बदले इजराइल का एक बंधक रिहा किया जाएगा।

इसके अलावा इजराइल और हमास दोनों ही पूरी तरह से मिलिट्री ऑपरेशन्स बंद कर देंगे। इजराइली सर्विलांस ड्रोन गाजा में एक दिन में सिर्फ 8 घंटे ही निगरानी करेंगे।

सीजफायर दो फेज में होगा। इस दौरान इजराइल गाजा की सघन आबादी वाले इलाकों में अब सैनिक की तैनाती और नहीं बढ़ाएगा।

गाजा में लोगों की मदद के लिए हर दिन 500 ट्रक आएंगे। इसके अलावा गाजा को 2 लाख टेंट दिए जाएंगे। अस्पतालों के लिए ईंधन का इंतजाम किया जाएगा।

इसके साथ ही हमास को ये भरोसा दिलाना होगा कि वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मिलने वाली सभी तरह की मदद का इस्तेमाल किसी भी सूरत में इजराइल के खिलाफ नहीं करेगा।

हमास का कहना है कि 7 अक्टूबर के बाद से अब तक इजराइल की ओर से किए गए हमलों में 30 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 70 हजार लोग घायल हैं।

ईशा अंबानी का गाउन इश डिजाइनर ने किया जिडाइन

ये भी देखें