पढ़ें हनुमान चालीसा के ये 5 दोह, बिगड़े सभी काम हो जाएंगे पूरे

हिंदू धर्म, तुलसीदास द्वारा लिखी गई हनुमान चालीसा का बेहद महत्व हैं, इसे बेहद शक्तिशाली और चमत्कारी माना जाता है.

कहा जाता है कि हनुमान चालीसा के पाठ से सभी रोग, भय और कष्ट दूर होते हैं और  बुद्धि-बल, सुख-समृद्धि मिलती है.

मान्यताओं के अनुसार हनुमान चालीसा में कई ऐसी चौपाइ और दोहे हैं, जिसका पाठ करने से व्यक्ति के बिगड़े से बिगड़े काम सवर जाते हैं, आइये जानते हैं यहां

पहला दोहा:- संकट तें हनुमान छुड़ावै। मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥ हनुमान चालीसा की इस चौपाइ को पढ़ने से जीवन के सभी संकट और परेशानिया खत्म होती है.

दूसरा दोहा:- बुद्धिहीन तनु जानि के, सुमिरौ पवन कुमार। बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार॥… इसे दोहे पढ़ने से बल, विद्या और बुद्धि में वृद्धि होती है.

तीसरा दोहा:- भूत पिसाच निकट नहीं आवे। महावीर जब नाम सुनावे॥… हनुमान चालीसा की इस चौपाइ को पढ़ने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता

चौथा दोहा:- नासे रोग हरे सब पीड़ा। जपत निरंतर हनुमत बीड़ा॥… हनुमान चालीसा की इस चौपाइ को पढ़ने से सभी बीमारीयां दूर हो जाती है.

पांचवा दोहा:- अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता। अस बर दीन जानकी माता॥… इस दौहे को पढ़ने से अष्ट सिद्धि और नव निधि की प्राप्ति होती है.

हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहती है और जीवन में खूब तरक्की मिलती है.