टीवी ऐड से चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर करियर की शुरुआत करने वाली ‘कॉम्प्लैन गर्ल’
और बड़े पर्दे पर ‘टार्जन: द वंडर कार’ और ‘वॉन्टेड’ जैसी फिल्मों में काम कर लोगों के दिल पर राज करने वाली आयशा टाकिया का आज यानी 10 अप्रैल को अपना 37वां बर्थडे मना रही है
मुंबई में जन्मीं आयशा के पिता निशित टाकिया हिंदू परिवार से है और मां फरीदा मुस्लिम परिवार से हैं
आयशा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई चेंबूर के सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल से की है
पढ़ाई के साथ-साथ ही आयशा ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी एड और डिज्नी चैनलों में काम करना शुरु कर दिया था
जहां उन्हें हर महीने 8 हजार रुपए मिलते थे
बर्थडे गर्ल यानी आयशा टाकिया जितनी सुर्खिया अपनी फिल्मों को लेकर बटोरी थी
उससे ज्यादा चर्चा आयशा ने इस्लाम कबूल कर सपा नेता अबू आजमी के बेटे फरहान आजमी से करियर के पीक पर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ी शादी कर बटोरी थी