Mar 24, 2023
Priyambada Yadav
हैप्पी बर्थडे इमरान हाशमी
बॉलीवुड के सीरियल किसर के नाम से मशहूर इमरान हाशमी आज 24 मार्च को अपना जन्मदिन मना रहे हैं
इमरान हाशमी
अपनी एक्टिंग से ज्यादा वह अपने किसिंग सिन के लिए जाने जाते हैं
इमरान हाशमी की फिल्म पाकिस्तान में हलचल मच चुकी हैं
यह बात 2008 की है जब उनकी फिल्म जन्नत रिलीज हुई थी
इस फिल्म में इमरान हाशमी ने बूकि का किरदार निभाया था और उनके साथ फिल्म में सोनल चौहान भी नजर आई थी
फिल्म में दोनों की लव स्टोरी को बेहद पसंद किया गया था और इसी फिल्म में एक सीन था जो आज तक लोगों को याद है
जिसमें इमरान बीच सड़क में गाड़ी रोक कर सोनल को प्रपोज कर रहे थे
इमरान गैंगस्टर, फुटपाथ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन उनको शोहरत उनकी फिल्म मर्डर, आशिक बनाया से मिली
ये भी पढे़
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’