Mar 23, 2023
Priyambada Yadav
हैप्पी बर्थडे कंगना रनौत, बॉलीवुड पंगा क्वीन आज मना रही अपना 36वां जन्मदिन
कंगना रनौत आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं
सोशल मीडिया से लेकर बीटाउन के तमाम लोग पोस्ट कर कंगना को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं दे रहे है
कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अपने दमदार अभिनय के दम पर अपनी एक अलग बॉलीवुड में पहचान बनाई है
कंगना को एक या दो बार नहीं बल्कि चार बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है।
बॉलीवुड में अपने अभिनय की वजह से राज करने वाली कंगना का जीवन शुरू से ही काफी चुनौतियों से भरा रहा है
बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए
कंगना
ने अपना घर छोड़ दिया था
इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने खुद ही एक अपने मीडिया इंटरव्यू के दौरान किया था
बॉलीवुड आए दिन अपने किसी न किसी विवादित बयान से मुश्किलों में घिरी रहती है
Also Read
ये भी देखें
बद्रीनाथ में क्यों नहीं भौंकते है एक भी कुत्ते? भगवान विष्णु से कनेक्शन
किसे मिलेगी अतुल सुभाष के बेटे की कस्टडी?हो गया फैसला
11 करोड़ की ये मछली खरीद कर खाते हैं लोग? जानें कैसी दिखती है
‘वो मुझे दोस्तों के सामने मारता-पीटता और गालियां देता था’