A view of the sea

हैप्पी बर्थडे कौर बी

पूरी दुनिया कौर बी के नाम से जानी जाने वाली और अपनी आवाज से दीवानी बनाने वाली बलजिंदर कौर का जन्म 5 जुलाई 1991 के दिन पंजाब के संगरूर में हुआ था

पंजाब के संगरूर में जन्म लेने कि वजह से कौर बी को पढ़ाई लिखाई शरुआती दिनों में संगरूर में ही हुई।

संगीत के प्रति रुझान देखकर बलजिंदर को ट्रेनिंग के लिए प्रोफेसर गुरु प्रताप सिंह गिल के पास भेजा गया

बता दें, सिख परिवार से ताल्लुक रखने वाली कौर बी अपने माता-पिता की काफी लाडली हैं

कौर बी ने साल 2010 के एक म्यूजिक रियलिटी शो आवाज पंजाब दी 3 में हिस्सा लिया और टॉप-5 में जगह भी बनाई थी

ये भी देखें