शादी से पहले Hardik Pandya इन हस्तियों को कर चुके हैं डेट
लिशा शर्मा
नताशा से पहले कोलकाता की मॉडल लीशा शर्मा को हार्दिक पांड्या ने साल 2016 में डेट किया था, लेकिन अपने करियर पर फोकस करने के लिए दोनों ने ब्रेक-अप का फैसला किया।
एली एवराम
हार्दिक और एली एवराम बेहद ही कम समय के लिए रिश्ते में थे। बिग बॉस 7 की फेम एली एवराम और हार्दिक के अफेयर की खबरें साल 2018 में सामने आई थी।
एली एवराम
एली एवराम को हार्दिक के भाई की शादी में भी देखा गया था, लेकिन कुछ समय बाद दोनों के बीच कुछ सही नहीं चला और दोनों ने एक-दूसरे से ब्रेक-अप लेने का फैसला किया।
उर्वशी रौतेला
लिस्ट में तीसरे नंबर पर बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला का नाम भी है। हार्दिक पांड्या और उर्वशी रौतेला की मुलाकात बिजनेसमैन गौतम सिंघानियया की पार्टी में हुई थी। दोनों को साथ में देख उनके रिलेशन को लेकर काफी चर्चा हुई थी।