नताशा की पोस्ट पर हार्दिक ने लिखी ऐसी बात कि फोटो से ज्यादा वायरल हो रहा कमेंट
कुछ दिनों पहले ही हार्दिन पांड्या और नताशा स्टेनकोविक ने एक-दुसरे से तलाक लेने की घोषणा की
तलाक की घोषणा करने से पहले नताशा सर्बिया चली गई थी
वहां से वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ अक्सर फोटो शेयर करती रहती है
हाल ही नताशा ने अपने बेट के साथ एक फोटो शेयर की जिस पर हार्दिक ने भी अपना रिएक्शन दिया है
इस फोटो में नताशा अपने बेटे के साथ म्यूजियम घूमने गई है, इस फोटो को हार्दिक ने लाइक और कमेंट दोनों किया है
हार्दिक का यह कमेंट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है