क्या बाबर आजम-शाहीन अफरीदी के बीच बातचीत बंद है? जानें सच्चाई
9 जून को भारत के खिलाफ पाकिस्तान के हार के बाद से कई बड़े खुलासे हुए।
पाकिस्तान टीम को 119 रन का पीछा करते हुए हार के बाद से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने तो यहां तक कह दिया कि इस टीम में शाहीन और बाबर एक-दूसरे से आंख तक नहीं मिलाते हैं. सीनियर खिलाड़ियों में बातचीत तक बंद है.
हालांकि वसीम अकरम के इस दावे को पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने नकार दिया है. अजहर महमूद ने बताया कि बाबर और शाहीन के बीच रोज़ाना बातचीत होती है.
पाकिस्तान के असिस्टेंट कोच अजहर महमूद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हो सकता है वसीम अकरम ने ये कहा हो लेकिन मुझे नहीं पता. लेकिन शाहीन और बाबर बिल्कुल बातचीत कर रहे हैं.