भारत में कही भी जाने के लिए ट्रेन सबसे प्रमुख साधन माना जाता है
आपने भी कई बार ट्रेन में सफर किया होगा। इसके लिए आप स्टेशन भी जाते होंगे
क्या आपने कभी भी सोचा है कि रेलवे स्टेशन को हिंदी में क्या कहा जाता हैं
हमारी बोलचाल की भाषा में अंग्रेजी इस तरह घुल-मिल गई है कि हमें कुछ हिंदी शब्द बिल्कुल भी याद नहीं रहते
कई लोगों को लगता है रेलवे स्टेशन ही असली हिंदी शब्द है, लेकिन आपको बता दें कि अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप गलत हैं
रेलवे स्टेशन को हिंदी में 'लोहा पथ गामिनी विराम बिंदु' या 'लोहा पथ गामिनी विश्राम स्थल' कहा जाता है
यह नाम इतना लंबा है कि लोग इसे अंग्रेजी में रेलवे स्टेशन ही कहना पसंद करते हैं। स्थानीय भाषा में इसे रेलवे रुकने का स्थान भी कहते हैं