A view of the sea

100 साल बाद कैसी दिखेगी अयोध्या , AI ने दिखाई ऐसी झलक

क्या आपके कभी यह सोचा है कि 100 साल बाद अयोध्या कैसी दिखेगी।

AI बोट से किया तो ऐसा रिजल्ट मिला जिसपर आपकी आंखें यकीन नहीं कर पाएंगी।

AI ने 100 साल बाद की जो अयोध्या की झलक दिखाई है उसे देखकर आपकी आंखें चौंधिया जाएंगी।

AI तस्वीरों में सरयू नदी के किनारे बसे इस शहर की खूबसूरती देखते ही बन रही है।

सरयू नदी के किनारे कई इमारतें बनी नजर आ रही हैं।

100 साल बाद के अयोध्या में एक से एक गगनचुंबी इमारतें बनी दिख रही हैं।

ये भी देखें