A view of the sea

पोषक तत्वों से भरपूर है हेज़लनट्स, खाने से शरीर को मिलेंगे अद्भुत फायदे

 हेजलनट्स(Hazelnuts) खाने से अपने हार्ट हो हेल्दी रखा जा सकता है और इसके सेवन से आप हार्ट के रोगों से बच सकते है।

इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है जिसके वजह से आप शुगर लेवल को कंट्रोल में रख सकते हैं।

इसके सेवन से वजन घटाने में मदद मिलती है क्योंकि इसमें प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती हैं।

हेजलनट्स(Hazelnuts) खाने से त्वचा पर निखार बनी रहती है और कील, मुंहासे से राहत मिलती है।

आपको बता दे,हेजलनट्स खाने से कैंसर से भी बचाव किया जा सकता है।

हेजलनट्स में मौजूद मैग्नीशियम हड्डियों को मज़बूत रखने में मदद कर सकता है। 

ये भी देखें