A view of the sea

आजकल की लाइफ में आम हो गया है हार्ट अटैक

जरूरी नहीं है कि दिल के मरीज या फिर बुजुर्ग लोगों को ही हार्ट अटैक आए

आजकल हार्ट अटैक किसी भी उम्र के लोगों को परेशान कर रहा है

हार्ट अटैक आने के समय सीने में भारीपन, जकड़न, जलन, दर्द जैसी समस्या होती है

ऐसी स्थिति में आपको यह काम जरुर करना चाहिए

इमरजेंसी नंबर पर जल्द से जल्द कॉल करें

और जब तक मदद आती है तब तक जभ के नीचे एस्पिरिन टैबलेट दबाए

सीपीआर की मदद ले, लेट जाएं और पैरों के नीचे तकिया रखें। उसे दौरान खाने पीने से बच्चे

ये भी देखें