Apr 26, 2024
Reepu kumari
यहां पत्थरों को पालतू जानवर की तरह पाल रहे लोग
लाइफ में कभी न कभी अकेलेपन का सामना हर किसी को करना पड़ता है।
आज के समय में ये एक महामारी से कम नहीं है
अकेलापन उम्र या बैकग्राउंड नहीं देखता। इससे लोग अंदर तक टूट जाते हैं।
कई बार अकेलेपन में लोग जान तक दे देते हैं।
साउथ कोरिया में लोगों ने इससे निपटने के लिए अजीबो गरीब तरीका निकाला है।
साउथ कोरिया में अकेलापन दूर करने के लिए कुत्ते या बिल्ली का सहारा नहीं लेते।
यहां लोग अकेलापन को दूर करने के लिए पालतू पत्थरों का सहारा लेते हैं।
वो इन पत्थरों को नाम से बुलाते हैं।
पत्थरों को अच्छे कपड़े पहनाते हैं, उन्हें ठंड न लगे कंबल भी ओढ़ाते हैं।
लोग उन पत्थरों को लॉन्ग राइड, डेट, लंच और वॉक पर भी लेकर जाते हैं।
गुरुग्राम बंजारा मार्केट की हैरतंगेज खासियत
Learn more
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?