A view of the sea

यहां पत्थरों को पालतू जानवर की तरह पाल रहे लोग

लाइफ में कभी न कभी अकेलेपन का सामना हर किसी को करना पड़ता है।

आज के समय में ये एक महामारी से कम नहीं है

अकेलापन उम्र या बैकग्राउंड नहीं देखता। इससे लोग अंदर तक टूट जाते हैं।

कई बार अकेलेपन में लोग जान तक दे देते हैं।

साउथ कोरिया में लोगों ने इससे निपटने के लिए अजीबो गरीब तरीका निकाला है।

साउथ कोरिया में अकेलापन दूर करने के लिए कुत्ते या बिल्ली का सहारा नहीं लेते।

यहां लोग अकेलापन को दूर करने के लिए पालतू पत्थरों का सहारा लेते हैं।

वो इन पत्थरों को नाम से बुलाते हैं।

पत्थरों को अच्छे कपड़े पहनाते हैं, उन्हें ठंड न लगे कंबल भी ओढ़ाते हैं।

लोग उन पत्थरों को लॉन्ग राइड, डेट, लंच और वॉक पर भी लेकर जाते हैं।

गुरुग्राम बंजारा मार्केट की हैरतंगेज खासियत

ये भी देखें