May 15, 2024
Sailesh Chandra
शादी से पहले गीली मिट्टी में लिपटी रहती हैं महिलाएं
दुनियाभर में शादी को लेकर कई तरह की परंपराएं हैं
कई परंपराएं ऐसी भी हैं जो हमें आश्चर्य में डाल देती हैं
ऐसी एक हीं एक परंपराएं में शादी से पहले युवती को 5 महीने तक मिट्टी में रहना पड़ता है
हम बात कर रहे हैं हमार ट्राइब
इसमें महिला को शादी के पहले 5 महीने तक गीली मिट्टी में रखा जाता है
इस दौरान वो न ही किसी से मिल सकती है न ही वो बाहर जा सकती है
वहीं शादी की चाह रखने वाले पुरुष को 3 या 4 गायों के उपर से कूदना पड़ता है
इससे पहले वो पुरुष महिला को मारता है और फिर बुल जंप की परंपरा से गुजरता है
ये भी देखें
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?
कपूर खानदान की बहू बनीं अलेखा अडवाणी, समंदर किनारे लिपलॉक कर शेयर किया वीडियो
काशी से कभी ना लाए ये चीज, नहीं तो हो जाएगा घोर अनर्थ