IndiaNews Logo

Himalaya क्यों हैं दक्षिण एशिया के देशों का जीवनदाता?

Himalaya क्यों हैं दक्षिण एशिया के देशों का जीवनदाता?

हिमालय सिर्फ ऊंचाई और बर्फ़ की विशाल दीवार नहीं है, बल्कि यह दक्षिण एशिया और उसके आसपास के देशों के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाता है.

इसके बिना, न केवल प्राकृतिक सुंदरता का अभाव होता बल्कि कई देशों की जल-जीवन व्यवस्था ही खतरे में पड़ जाती. आइए जानें उनके नाम.

इस गंभीर संकट की चपेट में आने वाले देशों में भारत, पाकिस्तान, चीन, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और म्यांमार शामिल हैं.

ये देश आज हिमालय की वजह से न केवल पानी की उपलब्धता में सुरक्षित हैं, बल्कि उनके जलवायु, मौसम और कृषि प्रणाली भी इस पर्वत श्रृंखला पर निर्भर हैं.

हिमालय के ग्लेशियरों से निकलने वाली नदियां जैसे गंगा, ब्रह्मपुत्र, सिंधु और उनकी सहायक नदियां पूरे क्षेत्र को पानी प्रदान करती हैं.

अगर हिमालय न होता, तो मानसून की बारिश भी प्रभावित होती, नदियां सूख जातीं और पूरे क्षेत्र में पानी की भारी कमी से व्यापक सूखा पड़ सकता था.

हिमालय इन देशों के लिए सिर्फ पर्वत नहीं बल्कि एक विशाल जल भंडार है, जो नदियों के माध्यम से लाखों लोगों के जीवन को सींचता है और उन्हें सूखे तथा रेगिस्तान जैसी स्थिति से बचाता है.

Read More