Nov 22, 2024
इस मुस्लिम देश से कहां गायब हो गए 2 लाख हिंदू? बचे सिर्फ 50
Utkarsha Srivastava
आज के वक्त में एक मुस्लिम बहुल देश में एक समय पर भारी संख्या में हिंदू रहा करते थे लेकिन अब उनकी संख्या बहुत कम रह गई है।
ये मुस्लिम बहुल देश अफगानिस्तान है। पांचजन्य की रिपोर्ट के मुताबिक 1970s में हिंदुओं की अच्छी-खासी संख्या थी।
ये संख्या 2 लाख के आस-पास थी। इस संख्या से जाहिर है कि अफगानिस्तान में हिंदू सभ्यता फल-फूल रही थी।
फिर हुआ कुछ ऐसा कि 1990s में अफगानिस्तान में तालिबानी शासन आ गया और धार्मिक असहिष्णुता बढ़ने लगी।
नतीजा ये हुआ कि हिंदुओं को अपना घर छोड़कर पलायन करने पर मजबूर होना पड़ा।
अब 2020 तक अफगानिस्तान में हिंदुओं की संख्या गिनती की ही बची है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब यहां सिर्फ 50 हिंदू ही रहते हैं।
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पिछले 30 सालों में लगभग 99 प्रतिशत अफगानी हिंदू पलायन कर चुके हैं।
ये भी देखें
अगर फटा परमाणु बम तो कैसा होगा नजारा? देखें भविष्य का भयानक दृश्य
सर्दियों में भी जरुरी होता है नारियल पानी, जानें पीने का सही तरीका
दिमाग के इस हिस्से में होती है सारी बातें स्टोर, इसे सबसे पहले कैच करता है माइंड?
इस मुस्लिम देश से कहां गायब हो गए 2 लाख हिंदू? बचे सिर्फ 50