Jan 06, 2025
Akriti Pandey
HMPV वायरस ने भारत में सीधा इन 2 लोगों को किया अटैक
पूरी दुनिया मे तबाही मचाने वाले कोविड-19 महामारी के बाद चीन में HMPV नामक वायरस फैल रहा है।
बता दे कि
भारत में भी इस वायरस का पहला मामला सामने आ गया है,बेंगलुरु के एक अस्पताल में आठ महीने की बच्ची में HMPV वायरस पाया गया है।
बता दें कि, एचएमपीवी(HMPV) आमतौर पर बच्चों में पाया जाता है और सभी फ्लू के नमूनों में से 0.7 प्रतिशत HMPV के होते हैं।
जानकारी के के मुताबिक, HMPV कोई नया वायरस नहीं है। इसका पहली बार पता 2001 में ही चल गया था।
आपको बता दे कि इस वायरस को ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस या एचएमपीवी(HMVP) वायरस कहा जाता है, जिसके लक्षण सर्दी-जुकाम से काफी मिलते-जुलते हैं।
इसके कारण खांसी, गले में घरघराहट,नाक बहना और गले में खराश हो सकता है।
यह वायरस छोटे बच्चों और बुजुर्गों में गंभीर हो सकता है और ये वायरस कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों में गंभीर बीमारी का कारण भी बन सकता है।
आपको बता दे कि इस वायरस से संक्रमित मरीजों में सांस लेने में दिक्कत और फ्लू जैसे लक्षण दिख रहे हैं।
ये भी देखें
ये आदतें कम कर सकती है आपकी वेल्यू
छू भी नहीं पाएगा HMP वायरस अगर डाइट में एड कर ली ये 6 चीजें
दिल्ली में इतनी है वोटर्स की संख्या
कौन करने जा रहा है कंगाल पाकिस्तान पर करोड़ों की बारिश?