A view of the sea

बिना AC घर को ठंडा रखने के घरेलू उपाय

नहीं है घर में  AC इन उपायों से करे घर को कूल कूल

खिड़कियां सबसे ज्यादा गर्मी फैलाती हैं इसलिए खिड़की पर मोटे पर्दे जरूर लगाए

घर या कमरे में एग्जॉस्ट फैन अंदर की गर्म हवा को बाहर फेंकते हैं और घर को ठंडा रखते हैं

 पंखे के सामने बर्फ से भरा एक बकेट रखना बहुत कारगर माना जाता है।  जिससे हवा बर्फ के ऊपर से गुजरती है और कमरे में ठंडी और ताजी हवा भर जाती है।

 प्लास्टिक की बोतल में पानी को भरकर फ्रिज में जमा लें और एक नम कपड़े से बोतल को ढक दें  फिर इसे पंखे के सामने रखने से कमरे की हीट को धीरे-धीरे कम हो जाएगी।

सूती बेडशीट और कपड़ों का इस्तेमाल करें इसके अलावा घर में पौधे लगाए इससे पूरा कमरा  ठंडा रहता है

अगर आप अपने घर का तापमान ठंडा रखना चाहते हैं तो शाम को घर की छत पर और आंगन में ठंडा पानी छिड़कें. इससे कमरा और घर ठंडा हो जाएगा

दिल टूटने के बाद दुख से कैसे आए बाहर

ये भी देखें