बिना पलकों के कैसे और कब सोती है मछलियां

दुनिया में मछलियों की कम से कम 28,500 प्रजातियाँ पाई जाती हैं

थकान की वजह से मछलियां पूरे दिन में कई बार थोड़ी देर के लिए सो जाती हैं

सोते हुए भी मछलियों का दिमाग एक्टिव रहता है और ये गहरी नींद में नहीं सोती हैं

मछलियों की आंखों में पलकें नहीं होती हैं, और वो आखें खोलकर सोती हैं

मछलियां किसी पत्थर की आड़ में या फिर कोई शांत स्थान पर सोजाती हैं

सोते हुए दिमाग एक्टिव और आंखें खुली होने की वजह से बड़ी मछली के हमले से बचा जा सकता है

एक रात के लिए करते हैं शादी, अगले दिन मनाते हैं शोक

Learn more