Dec 17, 2024
Shubham Srivastava
रहस्य कैसे बन गए विदेश में तड़प-तड़प कर मरे 12 भारतीय, अंधेरे में क्या हुआ था?
जॉर्जिया के एक रेस्तरां में संदिग्ध कार्बन मोनोऑक्साइड गैस की वजह से 11 भारतीय
ों की हुई मौत।
इस हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 11 भारतीय और 1 जॉर्जिया का नागरिक है।
त्बिलिसी में भारतीय दूतावास ने गुडौरी में 11 भारतीय नागरिकों की मौत की पुष्टि की है।
खबरों के मुताबिक शव एक स्की रिसॉर्ट में भारतीय भोजन रेस्तरां वाली इमारत की दूसरी मंज
िल पर पाए गए।
अब इस हादसे को लेकर कांग्रेस सांसद ने बड़ा खुलासा किया है।
अमृतसर से कांग्रेस सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि जॉर्जिय
ा में मरने वाले सभी 12 लोग पंजाब के थे।
अपने पोस्ट में सांसद ने कहा कि, जॉर्जिया के गुडौरी में स्की रिसॉर्ट में संदिग्ध कार्बन मोनोऑक्साइड विषाक्तता से 12 पंजाबियों की दुखद मौत हो गई है।
इसके अलावा संतप्त परिवारों की सहायता करने के लिए तत्काल कदम उठाने का आग्रह किया है।
ये भी देखें
भारत के इस राज्य में जन्म ले चुका है एलियन, तस्वीरें हुई वायरल
पूरे विश्व की ताकत में कौन-से नंबर पर आता है भारत, यूरोप पाकिस्तान के छूटे पसीने?
एडवेंचर लवर्स के लिए तो जन्नत है भारत की यह जगह जो कहलाती है एडवेंचर कैपिटल
क्या कल्कि के अवतार हैं IITian बाबा?