May 07, 2024
Shalu Mishra
कैसे शुरु हुई थी सूर्यकुमार की प्रेम कहानी
इस दिग्गज खिलाड़ी के प्रेम कहानी के बारे में आपको बताते हैं
इनकी प्रेम कहानी काफी दिलचस्प है
उनकी मुलाकात 2010 में देविशा शेट्टी से हुई और वहीं उनको प्यार हो गया था
उस दौरान देविशा एक कार्यक्रम में डांस कर रही थी
तभी सूर्यकुमार देविशा को दिल दे बैठे थे
उसके बाद दोनों में दोस्ती हुई और फिर वह प्यार में बदल गया
ये भी देखें
महिला नागा साधु पीरियड्स में कैसे करती हैं महाकुंभ में स्नान? क्या है इनका वो रहस्यमयी सच
तड़प-तड़प कर मरा ये पाकिस्तानी आतंकी,जाने कैसे?
बंद नाक से है परेशान तो अजमाएं ये कुछ घरेलू नुस्खे
किस विधि से होता है नागा साधुओं का अंतिम संस्कार?