May 14, 2024
Shubham Pathak
मुगल कैसे रखते थे अपने महल को ठंडा
आज के समय में इतनी गर्मी में A.C के बिना रहना मुश्किल है
इन कारणों से होते थे मुग़ल लोगो के महल ठंडे
उस समय की गर्मी में जीने का राज उनकी इमारत के आर्किटेक्चर में छिपा था
आर्किटेक्चर
मुगल काल में आंगन और बरामदे इस तरह बनाए जाते थे कि तेज गर्मी में कमरों पर सीधी सूरज की रोशनी ना पड़े
आंगन और बरामदे
मुगल आर्किटेक्चर की एक विशेषता पत्थर की जाली थी जिस हवा प्रवाह को नियंत्रित किया जाता था
पत्थर की जाली
पत्थर की जालीदार स्क्रीन से प्राइवेसी मिलती थी साथ ही कमरों में से गर्म हवा भी बाहर निकल जाया करती थी
जालीदार स्क्रीन
इन चीज़ो का प्रयोग करने के बाद कर लेती थी मोटी दीवारें गर्मी एब्जॉर्ब होती थी हीट काम और रहते थे कमरे ठन्डे
एब्जॉर्ब होती थी हीट
पिता को बच्चों की करीब रहने के लिए रखना होगा इन बातों का ख्याल
Learn more
ये भी देखें
भारत का एक ऐसा राज्य जहां नहीं लगता कोई भी इनकम टैक्स
पेशाब में खून आने से हो सकती है यह बड़ी बीमारियां
किसके नाम है भारत की सबसे ज्यादा जमीन?
शराब में जो मिल जाए हरी मिर्च और नींबू तो क्या होगा इसका शरीर पर असर?