पाकिस्तानी झंडे से कितना अलग है इस्लामिक झंडा

आमतौर पर पाकिस्तान के झंडे और इस्लामिक झंडे में काफी अंतर होता है।

अगर हम पाकिस्तान के झंडे की बात करें तो वो  गहरे हरे रंग का होता है।

पाकिस्तान के झंडे में बाएं तरफ सफेद कलर की पट्टी बनी हुई होती है।

11 अगस्त 1947 में इस झंडे को स्वीकार्य किया गया था।

वहीं इस्लामिक झंडे में कोई सफेद पट्टी नहीं होती है, और इसका रंग भी अलग होता है।

इसके अलावा इस्लामिक झंडे पर बना चांद सितारा पाकिस्तान के झंडे से काफी अलग होता है