Mar 29, 2024
Itvnetwork Team
पौधों में फूल आने के लिए ये तत्व और हार्मोन हैं जिम्मेदार
फास्फोरस (Phosphorus)
फास्फोरस ना सिर्फ फूल, बल्कि जड़ों के विकास में भी इम्पोर्टेन्ट रोल प्ले करता है
बोरॉन (Boron),कॉपर (Copper),पोटेशियम (potassium)
इसके अलावा बोरॉन, कॉपर, पोटेशियम न्यूट्रिएंट्स भी प्लांट्स में फ्लावरिंग के लिए जिम्मेदार होते हैं।
फ्लोरिजेन, या फूल हार्मोन
यह एक प्रोटीन इंसुलिन कण माना जाता है।
जो पौधों में फूल शुरू होने की प्रक्रिया को नियंत्रित या बढ़ाता है।
ये फूल पत्ती में बनते हैं और कली के तने और जड़ के शीर्ष की ओर बढ़ते हुए सिरों में पाए जाते हैं।
Food लेवल्स के दावों का
सच जानें
ये भी देखें
समुंद्र मंथन से निकले वो 14 रत्न जिनके लिए स्वयं भगवान को भी आना पड़ा था धरती पर
खाने के तुरंत बाद इन दो चीजों के सेवन से शरीर को मिलेंगे गजब के फायदे
अपने इन 5 हरकतों से मूर्ख इंसान छोड़ ही देते है अपने निशान,ऐसे करे पहचान
शिलाजीत के नुकसान जानकर आप दंग रह जाएंगे