A view of the sea

नॉर्थ कोरिया में कैसे होते हैं चुनाव, छूट जाएगी हंसी

किम जोंग उन से लोग परेशान हैं तो चुनाव में उसे ही क्यों चुनते हैं?

दरअसल यहां का चुनाव ही कुछ ऐसा होता है कि सुनते ही आपकी भी हंसी छूट जाए

वहां चुनाव होता है तो किम जोंग उन 99 फीसदी वोटों से जीत जाते हैं

नॉर्थ कोरिया में बाकी देशों की ही तरह चुनाव होते हैं

नॉर्थ कोरिया में सुप्रीम पीपुल एसेंबली और लोकल पीपुल एसेंबली इलेक्शन होता है

सुप्रीम पीपुल एसेंबली चुनाव के जरिए किम जोंग उन को चुना जाता है

नॉर्थ कोरिया के चुनाव में सिर्फ एक ही कैंडिडेट खड़ा होता है, जो किम जोंग उन हैं

जब मतदाता वोट देने जाते हैं तो उन्हें एक कार्ड दिया जाता है

इसमें उन्हें पसंद और नापसंद करना होता है

वोटिंग केंद्र के बाहर तोप भी रखी जाती है

कार्ड पर नापसंद का ऑप्शन चुनने वालों के साथ क्या होता होगा अब आप समझ ही गए होंगे

ऐसे में लोगों के पास उस कार्ड पर सिर्फ पसंद का ऑप्शन ही होता है

ये भी देखें