A view of the sea

ताकतवर मुस्लिम देश यमन में कैसे दी जाती है मौत की सजा?

आप तो जानते ही होगे कि हर देश में मौत की सजा अलग-अलग तरीके से दी जाती है।

अगर बात करे भारत की तो यहाँ मौत की सजा फांसी देकर दी जाती है,परंतु यमन में ऐसा नहीं है।

बता दे कि यमन में अपराधी को गोली मारकर मौत की सजा दी जाती है और कभी-कभी तो व्यक्तियों को सार्वजनिक स्थान पर फांसी पर लटका दिया जाता है।

ऐसा ही कुछ केरल के पलक्कड़ जिले के कोलेनगोड़े की 36 वर्षीय नर्स निमिषा प्रिया के साथ हुआ। जब यमन में उसे मौत की सजा सुनाई गई है।

और यमन के राष्ट्रपति ने भी निमिषा के मौत की सजा को मंजूरी भी दे दी है।अगर निमिषा को जल्द मदद नहीं मिल पाई तो जल्द ही उसे मौत की सजा सुना दी जायेगी।

निमिषा प्रिया 2008 में अपने माता-पिता की मदद करने के लिए यमन गई थीं और उसने कई अस्पतालों में काम किया और फिर अपना खुद का क्लिनिक खोलने का फैसला लिया।

उसके बाद जब क्लिनिक खोला गया तो वह तलाल अब्दो महदी के संपर्क में आईं। दोनों ने साथ मे क्लिनिक शुरू किया,परंतु 2017 में दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

निमिषा के परिवार का कहना है कि तलाल अब्दो महदी ने उनका पासपोर्ट अपने पास रख लिया।और फिर निमिषा ने अपना पासपोर्ट लेने के लिए महदी को एनेस्थीसिया का इंजेक्शन लगाया लेकिन एनेस्थीसिया इंजेक्शन के ओवरडोज के कारण उसकी मौत हो गई।

और फिर तलाल अब्दो महदी की हत्या करने के बाद निमिषा ने यमन से भागने की कोशिश की, लेकिन उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। उनकी गिरफ्तारी के बाद मामला कोर्ट में गया और 2018 में उसे हत्या का दोषी ठहरा दिया गया।

ये भी देखें