A view of the sea

कैसा है मुकेश अंबानी की बड़ी बहू का लाइफस्टाइल, जाने क्या रखती है शौक

मुकेश अंबानी की बहू श्लोका मेहता 11 जुलाई को 33वां जन्मदिन है। उनके बर्थडे पर जानते हैं उनकी लाइफस्टाइल के बारे में।

आकाश अंबानी की पत्नी और बिजनेसवुमेन श्लोका मेहता अपने लग्जूरियस लाइफस्टाइल की वजह से जानी जाती हैं। उनके पास एक से एक कीमती सामान हैं।

श्लोका मेहता ने 9 मार्च, 2019 को आकाश अंबानी से शादी की थी। टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, श्लोका की नेट वर्थ 18 मिलियन डॉलर यानि लगभग 148 करोड़ रुपये बताई जाती है।

श्लोका और आकाश अंबानी के पास कई लग्जरी कारें हैं। स्पोर्ट्स कार से लेकर सीडान तक उनके कलेक्शन में सबकुछ मिल जाएगा। उनके पास रेंड रोवर वॉग है, जिसकी कीमत 1.8 करोड़-4 करोड़ रुपए तक होती है। इसके अलावा उनके पास विंटेज मर्सिडिज बेंज़ भी है, जिसकी कीमत 60-70 लाख रुपए है।

श्लोका मेहता के पास गहनों का भी शानदार कलेक्शन है। डायमंड नेकलेस से लेकर ईयररिंग्स तक, उनके पास कई महंगे और यूनिक गहने हैं। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके पास दुनिया का सबसे महंगा डायमंड नेकलेस है, जिसकी कीमत 450 करोड़ रुपए है।

श्लोका मेहता के पास डिजाइनर वाडरोब है, जिसकी कीमत लाखों-करोड़ों में है। उनके पास Gucci, Dior, Louis Vuitton जैसे ब्रॉंड्स के कपड़े हैं।

श्लोका ने धीरुभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है। आगे की पढ़ाई के लिए वह न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में चली गई थीं. वहां उन्होंने लॉ में मास्टर्स किया है।

श्लोका समाजेसविका भी हैं। उन्होंने साल 2015 में कनेक्ट फॉर नाम से एक एनजीओं की शुरुआत की थी, जिसमें जरुरतमंदों को घर, खाना, पढ़ाई जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाती हैं।

ये भी देखें