Jan 13, 2025
Shubham Srivastava
शराब पीने के बाद कितनी देर तक रहता है दिमाग पर उसका असर?
क्या आपको इस बात का पता है कि आपके दिमाग पर शराब का असर
कितनी देर तक रहता है।
चलिए जानते हैं कि शराब पीने के कितनी देर बाद दिमाग पर अशर शुरू होता है।
जानकारों की माने तो शराब पीने के कुछ ही मिनटों में इसका असर शुरू हो जाता
है।
इसे महसूस करने में 15 से 45 मिनट का समय लग सकता है।
वहीं शराब का प्रभाव काफी समय तक दिमाग पर बना रह सकता
है।
एक रिसर्च के मुताबिक दिमाग को सामान्य होने में कम से कम द
ो सप्ताह लगते हैं।
इसके अलावा शराब से दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है।
हमारे शरीर को भी कई प्रकार के नुकसान हो सकते हैं।
शराब से दिमाग संबंधी एआरबीआई बीमारी हो सकती है।
एआरबीआई से आपकी याददाश्त जा सकती है।
ये भी देखें
सोने से पहले दूध संग भिगो के पी ले ये सफ़ेद चीज शरीर को बना देगी पहलवान जैसा मजबूत
महाकुंभ से साथ लाई गईं इन 5 चीजों से चमक जाएगी आपकी किस्मत
जान का दुश्मन बन सकता है नॉनवेज खाना जानें देता है कितने नुकसान
कौन है शेख हसीना की भतीजी? जिसको लेकर मोहम्मद यूनुस ने छेड़ दी बहस