Oct 15, 2024
मन्नत पूरी करवाने के लिए
कितनी बार करें तुलसी मां की
परिक्रमा?
Prachi Jain
तुलसी पूजा हिंदू धर्म में घर में सुख, समृद्धि, सौभाग्य, धन और शांति लाती है।
तुलसी के पौधे की परिक्रमा करते समय ध्यान रखना चाहिए कि तीन बार परिक्रमा की जाती है।
परिक्रमा करते समय निम्नलिखित मंत्र का जाप करना चाहिए
'महाप्रसाद जननी, सर्व सौभाग्यवर्धिनी अधि व्याधि हर नित्यम, तुलसी त्वं नमोस्तुते'।
तुलसी का पौधा घर की उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ माना जाता है।
एकादशी और रविवार को छोड़कर किसी भी दिन तुलसी को जल चढ़ाया जा सकता है।
परिक्रमा करते समय मन शांत और पवित्र होना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने से देवी-देवता शीघ्र प्रसन्न होते हैं।
ये भी देखें
क्या पीरियड्स में ज्यादा भाग-दौड़ करने से बढ़ जाता है ब्लड का फ्लो?
कही आप डायबिटीज के चपेट में तो नही, इन अंगों के दर्द से करे पहचान
इन 5 देशों में नहीं है एक भी मुसलमान, जानें कितनी है हिंदुओं की संख्या
कौन से सीक्रेट मंत्र का जप करती हैं भारत की सबसे अमीर स्त्री नीता अंबानी?