Dec 24, 2024
PM मोदी की सिक्योरिटी SPG कमांडो को कितनी मिलती है सैलरी?
Akriti Pandey
प्रधानमंत्री की सुरक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं की जा सकती इसलिए प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए SPG कमांडो को तैनात किया जाता है।
आपको बता दे, SPG कमांडो की रैंक भी अगल-अलग होती है और इसी के आधार पर उन्हें सैलरी दी जाती है।
राज्य पुलिस या पैरामिलिट्री से इंस्पेक्टर रैंक वालों को SPG सिक्योरिटी ऑफिसर को 1st रैंक दी जाती है।
और अगर सब इंस्पेक्टर की हो, तो SPG सिक्योरिटी ऑफिसर 2nd रैंक दी जाती है।
अब बात करे सैलरी की तो एसपीजी कमांडो को 84,236 रुपये से 2,39,457 रुपये के बीच की तक सैलरी हो सकती है।
जो एसपीजी कमांडो ऑपरेशनल ड्यूटी पर तैनात किए जाते हैं उन्हें सालाना 27,800 रुपये तक मिलता है और इन्हें ड्रेस भत्ता भी अलग से मिलता है।
और जो नॉन ऑपरेशनल ऑफिसर्स होते है उन्हें अलग से 21,225 रुपये का ड्रेस भत्ता मिलता है।
ये भी देखें
क्या होती है Cryptocurrency ?
क्या शुरू से ही सिर्फ रेड एंड वाइट कपडे पहनते है Santa Clause? या इसके पीछे भी है कोई कहानी
ट्रंप ने गलती से लीक कर दी अमेरिका की कमजोरी?
क्या वाकई पुराने मीटर से बिजली का बिल आता है कम?