कितना आता है मुकेश अंबानी के घर का बिजली का बिल
भारत के सबसे अमीर शख़्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ की गिनती दुनिया के सबसे महंगे और भव्य रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में होती है।
27 मंजिला ‘एंटीलिया’ की देखरेख में करीब 600 कर्मचारी तैनात हैं। जिनमें माली से लेकर कुक, प्लंबर और इलेक्ट्रिशियन आदि शामिल हैं।
‘मुंबई मिरर’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक मुकेश और नीता अंबानी के घर ‘एंटीलिया’ में अकेले जितनी बिजली की खपत है, उतना करीब 7000 हजार परिवार मिलकर करते हैं।
इस रिपोर्ट के मुताबिक ‘एंटीलिया’ में 6,37,240 यूनिट बिजली की खपत हो चुकी है।
जिसका बिल 70 लाख रुपए का आया था।
इस बिल पर नियमों के मुताबिक अंबानी को 48,354 रुपए का डिस्काउंट भी मिला था।
‘बेस्ट’ के अधिकारियों के मुताबिक ‘एंटीलिया’ में एलिवेटेड पार्किंग और एक्सटेंसिव एयर कंडीशनिंग की व्यवस्था है। जिसमें अच्छी-खासी बिजली की खपत होती है।