Dec 21, 2024
जहां गए PM Modi, उस मुस्लिम देश में कितनी सैलरी पाते हैं भारतीय?
Preeti Pandey
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 दिसंबर से मध्य पूर्वी देश कुवैत की दो दिवसीय यात्रा पर जा रहे हैं
मोदी की यह यात्रा 1981 में प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की यात्रा के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की कुवैत की पहली यात्रा होगी
यानी कि कोई भारतीय प्रधानमंत्री 43 साल बाद कुवैत पहुंच रहा है
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि कुवैत में किस नौकरी की सबसे ज
्यादा मांग है
लिंक्डइन के मुताबिक कुवैत में सबसे ज्यादा मांग बिजनेस एडमिनिस्ट्रेटर की है
क्योंकि यहां बिजनेस तेजी से फैल रहा है। ऐसे में कुवैत में एक बिजनेस एडमिनिस
्ट्रेटर को करीब 1,09,055 भारतीय रुपये का वेतन मिलता है
इसके अलावा कुवैत में अंग्रेजी शिक्षकों की भी काफी मांग है
वहीं, सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री की बहुत मांग है। कुवैत में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरों की संख्या में भी काफी वृद्धि हुई है
ये भी देखें
पानी मे फिटकरी डालकर नहाना कर के शुरू,मिलेंगे गजब के फायदे
जहां गए PM Modi, उस मुस्लिम देश में कितनी सैलरी पाते हैं भारतीय?
शरीर में दिख रहे ऐसे लक्षण तो समझ जाये की आप भी हो सकते है कैंसर के चपेट मे
सेहत के लिए किसी वरदान से कम नही पत्थरचट्टा का पत्ता,इसके सेवन से लाखों बीमारियां हो जाएंगी दूर