Apr 06, 2025
Akriti Pandey
NSA के अजित डोभाल को कितनी मिलती है सैलरी?
जब भी देश की सुरक्षा की बात आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भरोसेमंद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का नाम सबसे पहले आता है।
उन्हें देश की सुरक्षा नीति का मुख्य रणनीतिकार और प्रधानमंत्री के सबसे भरोसेमंद सलाहकारों में से एक माना जाता है।
आज हम आपको बताते हैं कि एनएसए के पद पर कार्यरत अजीत डोभाल को सरकार की तरफ से कितनी सैलरी मिलती है और उन्हें क्या-क्या खास सुविधाएं दी जाती हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के पद के लिए केंद्र सरकार की तरफ से तय बेसिक सैलरी 1 लाख 37 हजार 500 रुपये प्रति महीना है।
बेसिक सैलरी के अलावा उन्हें कई अन्य भत्ते भी दिए जाते हैं, जिससे उनकी सैलरी करीब 2 लाख रुपये तक पहुंच जाती है।
नएसए को यह सैलरी उनके कार्यकाल, अनुभव और सरकार की तरफ से तय जिम्मेदारियों के हिसाब से दी जाती है।
एनएसए को सरकार की ओर से कई खास और वीवीआईपी स्तर की सुविधाएं भी दी जाती हैं।
इनमें हाई सिक्योरिटी वाला बंगला, हाई सिक्योरिटी, सरकारी गाड़ी, विदेश यात्राएं और कई अन्य भत्ते और सुविधाएं शामिल हैं।
एनएसए देश की राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े सभी मुद्दों पर प्रधानमंत्री को सलाह देता है।
ये भी देखें
आम के पत्तों को खाने से क्या होता है?
इन 3 चीजों का इस्तेमाल बना सकते है आपके बालों को चमकदार
भारत vs पाकिस्तान परमाणु हथियारों में कौन किससे कितना आगे?
भिखमंगे पाकिस्तान में हर तरफ पानी को मचा हाहाकार, सूख गई नदियां-वीरान पड़े बांध